स्मृति इरानी का राहुल गांधी पर सियासी वार, बोली नामदारों के लिए नहीं लोकतंत्र

ख़बरें अभी तक।  लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी को उन्ही के गढ़ में करारी शिकस्त देने के बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अपने पहले अमेठी दौरे पर कांग्रेस अध्यक्ष पर जमकर निशाना साधा। एक सभा को संबोधित करते हुए स्मृति ने कहा कि अमेठी में एक क्रांति आई जब हर मतदाता पोलिंग बूथ तक गया और कमल का बटन दबाकर बता दिया कि लोकतंत्र कामदारों के लिए है नामदारों के लिए नहीं। किसी ने सोचा भी नहीं था कि एक साधारण से परिवार से आने वाली एक महिला को अमेठी की जनता अपना नेता चुनेगी।

उन्होंने कहा कि पहले ये माना जाता था कि अगर अमेठी का सांसद पांच साल तक अपने संसदीय क्षेत्र की तरफ मुड़कर नहीं देखता तो भी जनता उसे स्वीकार कर लेती है अब ये मिथक टूट गया है। इसके पहले अमेठी पहुंचते ही स्मृति ईरानी ने दिवंगत भाजपा नेता सुरेंद्र सिंह के बरौलिया स्थित घर जाकर उनके परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत भी थे।