हिमाचल में बढ़ सकते है बिजली के दाम, राज्य बिजली बोर्ड ने रखा प्रस्ताव

ख़बरें अभी तक । राज्य बिजली बोर्ड प्रदेश मेे  बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका देने की तैयारी कर रहा है. प्रदेश सरकार हिमाचल में बिजली के रेटों को बढ़ाने की तैयारी में है. बिजली बोर्ड अपने खर्चे को लेकर बिजली के रेटों में 20 प्रतिशत बढ़ोतरी का प्रस्ताव तैयार किया है. बताया जा रहा है कि आयोग ने पांच फीसद प्रति यूनिट तक दाम बढ़ाने निर्णय ले सकता है . इस संबंध में अगले सप्ताह अधिसूचना जारी कर लागू किया जा सकता है । राज्य बिजली बोर्ड ने प्रस्ताव में कहा है कि कर्मचारियों को वेतन, पेंशन और अन्य सुविधाएं पूरा करने के लिए बिजली का दाम बढ़ाया जाना जरूरी है. पिछले साल अप्रैल में उपभोक्ताओं द्वारा 125 यूनिट से अधिक बिजली खपत करने पर 20 पैसे प्रति यूनिट दाम बढ़ाया था. इस बार फिर से सरकार बिजली के रेट को बढ़ाया जा सकता है. बिजली के रेट बढ़ने से आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है .