कुल्लू बस हादसे के बाद ओवरलोडिंग पर सख्त हुई सरकार, शुरु हुआ परिवहन विभाग का महाअभियान

ख़बरें अभी तक। कुल्लू बस हादसे को गंभीरता से लेते हुए परिवहन विभाग शनिवार से महाअभियान चलाने जा रहा है। परिवहन मंत्री गोबिंद सिंह ठाकुर ने सभी आलाधिकारियों को सड़क पर उतरकर परिवहन व्यवस्था जांचने के आदेश जारी किए हैं।

शनिवार से ही सभी आरटीओ, एआरटीओ को फील्ड में उतरकर वाहनों की चेकिंग करने को कहा गया है। ये अधिकारी जांच करेंगे कि कहीं बसों और दूसरी गाड़ियों में ओवरलोडिंग तो नहीं हो रही है। इसके अलावा सभी गाड़ियों और चालकों के लाइसेंस, इंश्योरेंस समेत सभी दस्तावेज भी चेक किए जाएंगे। इस चेकिंग के दौरान यदि गड़बड़ी पाई जाती है तो अधिकारियों को मौके पर ही ऐसे वाहनों को सीज करने के आदेश भी जारी किए गए हैं।

कुल्लू हादसे के बाद सरकार ने सड़क हादसे रोकने के लिए फिलहाल गंभीरता तो दिखाई है। लेकिन देखना होगा कि अगले कितने दिन तक अधिकारी इन आदेशों को लागू कर पाते हैं। कुल्लू बस हादसे में 44 लोगों की जान चली गई थी। गौरतलब हो कि बस ओवरलोड थी जिससे मरने वालों का आंकड़ा इतना बढ़ गया। प्रदेश की सड़कों पर आए दिन बसों में ओवरलोडिंग होती है, लेकिन परिवहन महकमा कोई कार्रवाई नहीं करता।