कोतवाली बडौत इलाके में हत्या की वारदात को अंजाम देने वालो मास्टरमाइंड गिरफ्तार

ख़बरें अभी तक । कोतवाली बडौत इलाके में हुई लूटपाट का विरोध करने पर सेल्समेन की हत्या की वारदात के मास्टरमाइंड बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आधादर्जन साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था, जिनमे से 5 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है, जबकि वारदात के बाद से ही फरार चल रहे मुख्य आरोपी को भी पुलिस ने अब गिरफ्तार किया है.
बता दे कि कोतवाली बडौत इलाके के कस्बा बडौत में बावली रोड पर स्तिथ हेवेंल्स इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में 30 अप्रैल की रात को बेख़ौफ़ बदमाशों ने हथियारों के बल पर लूट पात की वारदात को अंजाम दिया था. वही शौरूम के स्टोर रूम में काम कर रहे सेल्समेन विक्रम ने जब बदमाशों का विरोध किया तो बदमाशों ने सेल्समेन की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसके बाद गुस्साए मृतक के परिजनों ने शोरूम के मालिक पर ही हत्या का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया था. वारदात की तफ्तीश में जुटी कोतवाली पुलिस ओर क्राइम ब्रांच की टीम ने 25 मई को मुठभेड़ के बाद दौघट थाना क्षेत्र के जंगलो से मुजफ्फरनगर जिले के रहने वाले पांच अंकुर , हिमांशु , अंकित , प्रदीप व कार्तिक को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त असलाह व कैश आदि समान भी बरामद किया था. जबकि वारदात का मास्टरमाइंड मुजफ्फरनगर का रहने वाला जबर सिंह फरार चल रहा था. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.