संसद के संयुक्त सत्र में अभिभाषण के दौरान राहुल गांधी द्वारा मोबाइल देखने पर कांग्रेस ने दी सफाई

ख़बरें अभी तक। गुरुवार को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के संसद के संयुक्त सत्र में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का ध्यान अपने मोबाइल पर था। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। वहीं राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद बीजेपी के नेताओं ने इसके लिए कांग्रेस अध्यक्ष पर निशाना साधा है।

जिसपर राहुल गांधी की इस तस्वीर पर कांग्रेस ने सफाई दी है, कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी को यह आरोप लगाना शोभा नहीं देता। पार्टी के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने यह सवाल भी किया कि अभिभाषण के दौरान बीजेपी के कई नेता और मंत्री आपस में बातें कर रहे थे, लेकिन इस पर कुछ कहना उचित है?

उन्होंने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा, इस तरह की टिप्पणी पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी जा सकती। राहुल जी हमारे साथ बैठे थे और सुन रहे थे। अब यह कहा जाए कि बीजेपी का कौन सा नेता किससे बात कर रहा था, कहां देख रहा था? गंभीर और सत्तारुढ़ राजनीतिक दलों को ऐसी टिप्पणी शोभा नहीं देती है। कुछ हिंदी के जटिल शब्द और उन्होंने स्पष्ट रूप से नहीं सुना था और उसी के संदर्भ में पूछ रहे थे। अगर बीजेपी के वरिष्ठ मंत्री आपस में बात कर रहे थे तो क्या वह राष्ट्रपति के पद का अनादर कर रहे थे?