16 जून से बदलेगा उत्तराखंड के मौसम का मिजाज,ओलावृष्टि के साथ हल्की बारिश की आशंका

ख़बरें अभी तक। उत्तराखंड के लोगों को कुछ दिनों में गर्मी से राहत मिलेगी। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि 16 जून से मौसम का मिजाज बदलेगा और 17 एवं 18 जून को ओलावृष्टि के साथ हल्की बारिश हो सकती है। वहीं देहरादून समेत आसपास के क्षेत्रों में पिछले कुछ दिनों से मौसम का अलग ही रंग देखने को मिल रहा है। ज्यादातर क्षेत्रों में रात को तेज आंधी चल रही है। साथ में बूंदाबांदी भी हो रही है। वहीं दिन में तेज धूप से गर्मी और उमस हो रही है।

पिछले तीन दिनों से लगातार देहरादून में रात के तापमान में थोड़ी कमी आ रही है। जिससे लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिल रही है। लेकिन सुबह होते ही मौसम साफ हो जाता है, जिससे पूरे दिन तेज धूप खिली रहती है। यही कारण है कि पिछली तीन रात आंधी और बारिश के बावजूद अधिकतम तापमान में बहुत ज्यादा कमी नहीं आई है। दो दिन की बारिश के बाद देहरादून के अधिकतम तापमान में करीब 1.7 डिग्री की कमी आई है। वहीं, न्यूनतम तापमान में करीब दो डिग्री की कर्मी रिकॉर्ड की गई है।