चौथी बार भी नीरव मोदी को नहीं मिली जमानत, ब्रिटेन उच्च न्यायालय ने जमानत देने से किया इंकार

खबरें अभी तक। पंजाब नेशनल बैंक में अरबों रुपयों की धोखाधड़ी कर फरार नीरव मोदी पर ब्रिटेन की उच्च न्यायालय ने आज फैसला सुनाते हुए उसकी जमानत पर रोक लगा दी है. नीरव मोदी ने ब्रिटेन के उच्च न्यायालय में जमानत के लिए याचिका डाली थी. जिसके बाद मंगलवार को इस पुरे मामले में सुनवाई हुई लेकिन हाई कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. 12 जून को अदालत ने इस मामले में सुनवाई की और नीरव मोदी को लगातार चौथी बार झटका दिया. इससे पहले भी नीरव  मोदी तीन बार अपनी जमानत को लेकर याचिका दायर कर चुके हैं. निचली अदालत से जमानत ना मिलने पर नीरव मोदी ने ब्रिटेन के उच्च न्यायालय में याचिका डाली और वहां भी नीरव मोदी को जमानत नहीं मिली.

इस मामले में मंगलवार को जस्टिस इंग्रिड सिमलर की उपस्थिति में फैसला सुनाया जाना था. मामले को महत्वपूर्ण बताते हुए जस्टिस इंग्रिड सिमलर ने  फैसला सुनाने के लिए कुछ समय मांगा था. जिसके बाद आज यानी बुधवार को इस मामले में सुनावाई की गई और नीरव मोदी को जमानत देने से इंकार कर दिया गया.