उत्तर प्रदेश में पुलिस ने की किसान की पिटाई, आत्महत्या करने का लगा था आरोप

उत्तर प्रदेश के बागपत में एक किसान की पिटाई का मामला सामने आया है. यहां दोघट थाने में फरियाद लेकर पहुंचे एक किसान पर थाना पुलिस ने ही थर्ड डिग्री का इस्तेमाल किया है. किसान का कसूर सिर्फ इतना था कि किसान चकबंदी के दौरान गलत प्रक्रिया में जिले के अधिकारियों के खिलाफ शिकायत करने के लिए थाने पहुंचा था जिससे गुस्साये किसान ने आज अपने खेत मे ही मिट्टी का तेल उड़ेलकर आत्मदाह का प्रायास किया है . फिलहाल पुलिस के अधिकारी का कहना है कि जिस किसान ने ये कदम उठाया है वो गलत है और चकबंदी के बाद जमीन दूसरे किसान पर चली गई थी जिसके चलते यह किसान उस जमीन पर अभी भी अपना हक जता रहा है और पुलिस पर गलत आरोप लगा रहा है.

बताया जा रहा है कि  बामनोली गांव में पिछले चार साल पूर्व चकबंदी की प्रक्रिया चली थी और उस दौरान अनुज नाम का शख्स रविन्द्र नाम के किसान की जमीन पर कब्जा किये हुए था जिसके चलते ही अनुज ने बार-बार शिकायत करने के बाद समस्या हल ना होने पर यह कदम उठाय़ा.