मालदीव ससंद को पीएम नरेंद्र मोदी ने किया संबोधित, कहा गुड टेरेरिस्ट और बैड टेरेरिस्ट का भेद करना गलत

ख़बरें अभी तक। दूसरी बार पीएम बनने के बाद नरेंद्र मोदी पहली विदेश यात्रा पर मालदीव पहुंचे. इस दौरान एयरपोर्ट पर विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद ने स्वागत किया. इसके बाद प्रधानमंत्री ने मालदीव की संसद को भी संबोधित किया. भारत और मालदीव के बीच एमओयू का आदान प्रदान किया गया. जलमार्ग क्षेत्र में सहयोग, स्वास्थ्य सेवा, समुद्र द्वारा यात्री कार्गो सेवा की स्थापना के लिए दोनों देशों के बीच एमओयू हुआ.

Image result for PM MODI IN MALDIVES SANSAD
इस मौके पर ससंद को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा मालदीव दुनिया का नायाब नगीना. आज मैं दूसरी बार मजलिस आया, पिछली बार राष्ट्रपति सोलिह के शपथ ग्रहण में आया था. चारों ओर लोग मौजूद थे. मैं लोकतंत्र के पुरोधाओं को हाथ जोड़कर नमन करता हूं. यहां अलग अलग विचारधारा के लोग रहते हैं. कुछ समय पहले मालदीव के लोगों ने दुनिया के सामने एक मिसाल कायम की. आतंकवाद पर मोदी ने कहा कि यह बहुत बड़ा दुर्भाग्य है कि लोग अभी भी गुड टेरेरिस्ट और बैड टेरेरिस्ट का भेद करने की गलती कर रहे हैं. पानी अब सिर से ऊपर निकल रहा है। आतंकवाद और कट्टपंथ से निपटना विश्व के नेतृत्व की सबसे खरी कसौटी है. हमारे लिए आतंकवाद समय की बड़ी चुनौती है.