हिमाचल में पीरनिगाह स्थित एक निजी होटल में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश

खबरें अभी तक। क्षेत्र के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल पीरनिगाह स्थित एक निजी होटल में पुलिस ने सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने डीएसपी कुलविंद्र सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई कर पीरनिगाह स्थित एक निजी होटल में छापेमारी कर चार महिलाओं और एक पुरुष व होटल मालिक को हिरासत में लिया है।

इनसे मामले के बारे में पूछताछ शुरू कर दी है। इससे देह व्यापारियों में भी हड़कंप मच गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने आरोपियों का मेडिकल परीक्षण ऊना अस्पताल में करवाया है।

जानकारी के अनुसार धार्मिक स्थल पीरनिगाह में एसपी दिवाकर शर्मा के आदेशों के बाद डीएसपी कुलविंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने देर रात बुधवार को एक निजी होटल में दबिश दी।

पुलिस ने होटल में छापेमारी के दौरान धंधे में संलिप्त चार महिलाओं, एक पुरुष व होटल मालिक को हिरासत में ले लिया। बताया जा रहा है कि यहां पर काफी समय से सेक्स रैकेट का धंधा चल रहा था। इसको लेकर पुलिस को भी काफी शिकायतें आ रही थीं।

होटल से पकड़ी सभी युवतियां पंजाब की रहने वाली हैं। इनकी उम्र 18 से 32 वर्ष के बीच है। एसपी ऊना दिवाकर शर्मा ने बताया कि पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा। अवैध धंधों को चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस थाना ऊना के तहत बसोली में पुलिस ने एक घर से 10 किलो चूरा पोस्त बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान जगत सिंह निवासी बसोली के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार पीरनिगाह के समीप बसोली गांव में पुलिस ने गुप्त सूचना पर एक घर की तलाशी ली। डीएसपी कुलविंद्र के नेतृत्व में पुलिस ने घर में जांच की तो घर से काफी मात्रा में चुरा पोस्त बरामद की। इसमें पाया गया कि कुल 10 किलो चूरा पोस्त निकाला।

इसे लेकर आरोपी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। नशे की इतनी खेप आरोपी के पास कहां से आई, इसे कहां ले जाना था, इसका भी खुलासा नहीं हो पाया है।

पुलिस स्थानीय लोगों और आरोपी से मामले को लेकर पूछताछ कर रही है। डीएसपी कुलविंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड की मांग की जाएगी।