ऑटोमोबाइल सेक्टर में एंट्री करने की तैयारी में सहारा इंडिया परिवार

ख़बरें अभी तक। हाल ही में सहारा ग्रुप ने घोषणा की है कि वह ‘Sahara Evols’ ब्रैंड नाम के तहत ऑटोमोबाइल क्षेत्र में उतरेगी। जिसके तहत सहारा विभिन्न किस्म के इलेक्ट्रिक वाहनों का उत्पादन करेगा। इससे टियर-II और ईईसी शहरों में विद्युत् वाहनों के कारोबार में वृद्धि हो सकती है। सहारा इवोल्स द्वारा इलेक्ट्रिक स्कूटर, थ्री-व्हीलर, मोटरसाइकिल तथा इलेक्ट्रिक कार्गो वाहनों का उत्पादन किया जाएगा। इसके तहत बैटरी-चार्जिंग तथा स्वैपिंग स्टेशनों की स्थापना भी की जायेगी। बता दें कि सहारा इंडिया परिवार के अध्यक्ष सुब्रत राय है।

लखनऊ से शुरू होकर सहारा इवोल्स टियर-2 और टियर-3 शहरों में चरणबद्ध तरीके से इस वित्त वर्ष के अंत तक अपना इकोसिस्टम स्थापित करेगी। बता दें कि देश भर में अगले वित्त वर्ष तक सहारा के उत्पाद लांच हो जायेंगे। सहारा एवोल्स के विद्युत् वाहनों में शुष्क लिथियम-आयन बैटरी उपयोग की जायेंगी। इससे वाहन को चलाने की लागत 20 पैसे प्रति किलोमीटर तक जा सकती है। जो पेट्रोल से चलने वाली गाड़ियों के दो रुपये प्रति किलोमीटर खर्च से काफी कम है। यानी सहारा इवोल्स की इलेक्ट्रिक गाड़ियों को 100 किलोमीटर तक चलाने का खर्च मात्र 20 रुपये पड़ेगा।