IPL निलामी में आज तय होगा इन भारतीय दिग्गजों का भविष्य

खबरें अभी तक। आज से बेंगलुरू में आईपीएल 11 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी शुरू हो रही है। इस साल 578 खिलाड़ी नीलामी में हिस्सा ले रहे हैं, जिसमें 360 (62 कैप्ड और 298 अनकैप्ड) भारतीय हैं। भारत और वर्ल्ड के टॉप 16 क्रिकेटरों को मार्की प्लेयर्स का दर्जा दिया गया है और उनका बेस प्राइज दो करोड़ रुपये है। इस लिस्ट में कई दिग्गज भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने आईपीएल में दर्शकों कई सुनहरे मूमेंट दिए हैं।

लेकिन अब उनकी पसंदीदा टीमें ने उनसे किनारा कर लिया है। आज इन खिलाड़ियों पर भी नजरें होंगी। युवराज सिंह बाएं हाथ के बल्लेबाज को एक बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने रिकॉर्ड का 14 करोड़ रूपए में तो वहीं दिल्ली डेयरडेविल्स से 16 करोड़ रुपए में खरीदा था।

लेकिन अब युवी वो खिलाड़ी नहीं रहे हैं जिसके लिए वे जाने जाते थे। पिछले साल सनराइजर्स हैदराबाद के लिए युवराज का अच्छा प्रदर्शन हुआ था जिसमें 12 मैचों में दो अर्धशतक शामिल थे। लेकिन पंजाब का ये खिलाड़ी अब भारतीय टीम में नहीं हैं और ऐसा लगता नहीं है कि वह अब कभी भी होगा। युवी अभी सईद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शामिल थे लेकिन कुछ खास नहीं कर पाए अपनी टीम के लिए। ऐसे में क्या आईपीएल टीमों के मालिक इस सिक्सर किंग पर रिस्क लेना चाहेंगे? दो बार वर्ल्ड चैंपियन टीम के सदस्य रहे युवराज का बेस प्राइज दो करोड़ रुपये है।

हरभजन सिंह पंजाब के ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह 2008 में पहले सीजन से मुंबई इंडियंस की तरफ से खेल रहे हैं। लेकिन पिछले दो सत्रों में क्रमशः 9 और 8 विकेट लिए हैं। भज्जी भारतीय टीम में शामिल होने की योजना में भी नहीं हैं। क्योंकि उनका हाल फिलहाल का कोई प्रदर्शन आकर्षित नहीं करता है। मुंबई इंडियंस ने उन्हें बनाए रखने के खिलाफ फैसला किया। हो सकता है, शायद, हरभजन अन्य रंग की जर्सी में खेलते नजर आएं। अमित मिश्रा आईपीएल इतिहास में तीन हैट्रिक लेने वाले अमित मिश्रा इकलौते गेंदबाज हैं। लेकिन 2015 के बाद से उनके अंतरराष्ट्रीय करियर ने निराशा पैदा की है और अब शायद आप उन्हें भारत की नीला जर्सी में भी नहीं देख सकते हैं।

मिश्रा का बेस प्राइस 1.5 करोड़ है। युसुफ पठान केकेआर ने अपने इस विस्फोट बल्लेबाज से भी किनारा कर लिया है। राजस्थान रॉयल्स से आईपीएल करियर की शुरुआत करने वाले बड़ौदा के पॉवर हिटर कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ रहे हैं। वह उन चंद खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्होंने दो अलग-अलग फ्रेंचाइजी के साथ आईपीएल खिताब जीते हैं। केकेआर के लिए कई मैच जिताऊ पारियां खेलने वाले पठान का करियर समाप्ति की ओर है। पिछले साल केकेआर के लिए 15 मैचों में पठान ने 143 रन बनाए। अब अंदाजा लगाया जा सकता है कि 35 वर्षीय इस खिलाड़ी पर शायद ही कोई बड़ी बोली लगे?