मुआवजे की मांग को लेकर किसान संगठन 29 स्थानों पर रोकेंगे रेल

ख़बरें अभी तक। Bahadurgarh Breaking: भूमि अधिग्रहण मुआवजे की मांग को लेकर किसान संगठन 11 जून को प्रदेश भर में 29 स्थानों पर रेल रोकेंगे। भारत भूमि बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष रमेश दलाल ने कहा, बहादुरगढ़ में 26 मई को जुलाना के किला जफरगढ़ की पंचायत में फैसला लिया गया था, वहीं दादरी के रामनगर और जुलाना के किला जफरगढ़ में मुआवजा बढ़वाने के लिए किसानों का धरना चल रहा है। वहीं महारष्ट्र के सोशल एक्टिविस्ट रिटायर्ड जस्टिस कोलसे पाटिल ने भी किसान आंदोलन को समर्थन दिया।

मुआवजे के साथ एसवाईएल का पानी और हिन्दू विवाह अधिनियम में संसोधन की भी है सामाजिक संगठनों की मांग है।
रेल रोकने के दो दिन तक मांग नहीं मानने पर गुरुग्राम और फरीदाबाद का पानी भी रोकेंगे किसान और सामाजिक संगठन। 10 जून तक मांग पूरी नहीं होने पर सरकार और किसान संगठनों के बीच टकराव तय है, बहादुरगढ़ में रमेश दलाल ने रिटायर्ड जस्टिस कोलसे के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की ।