कप्तान कोहली ने तोड़ा पूर्व कप्तान धोनी का ये रिकार्ड

खबरें अभी तक। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जोहांसबर्ग में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दौरान कप्तान विरोट कोहली ने एमएस धोनी को पछाड़ते हुए एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया। विराट कोहली अब बतौर भारतीय टेस्ट कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। कप्तान कोहली ने यह रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरी पारी के दौरान कोहली ने 41 रनों की अहम पारी खेली और इसी के साथ उन्होंने बतौर टेस्ट कप्तान अपने रनों के आंकड़ों को 3456 रन पर पहुंचा दिया। महेंद्र सिंह धोनी ने भारत के लिए 60 टेस्ट मैचों में कप्तानी की और इस दौरान उन्होंने 3454 रन बनाए।

वहीं विराट कोहली ने सिर्फ 35 मैचों में ये रिकार्ड अपने नाम कर लिया। बता दें कि धोनी ने लीजेंड सुनील गावस्कार का रिकॉर्ड तोड़ा था। गावस्कर ने 47 टेस्ट मैच में भारत की कप्तानी करते हुए 3449 रन बनाए थे। गावस्कर अभी भी इस मामले में कोहली और धोनी के बाद तीसरे स्थान पर हैं।

वहीं अगर बतौर टेस्ट कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे और पांचवें नंबर के कप्तान की बात करें तो चौथे नंबर पर मोहम्मद अजहरूद्दीन और पांचवे नंबर पर सौरव गांगुली मौजूद हैं। अजहरूद्दीन ने 47 टेस्ट मैचों में भारत की कप्तानी करते हुए 2856 रन बनाए जबकि सौरव गांगुली ने 49 टेस्ट मैचों में कप्तानी करते हुए 2561 रन बनाए थे