गुरुग्राम में बढ़ती गर्मी के कारण तेज हुआ बिजली का संकट

ख़बरें अभी तक: गुरुग्राम में लोग गर्मी के कहर से परेशान तो है ही, लेकिन बिजली से भी परेशान है। बता दें कि पिछले एक स्पताह से लोगों को बिजली के लंबे कट झेलने पड़ रहे है। वहीं, बादशाहपुर में खुद सब स्टेशन है, फिर भी लोगों को बिजली की परेशानी से जूझना पड़ रहा है। बता दें कि गुरुग्राम हरियाणा में सबसे अधिक बिजली विभाग को रेवन्यू देता है। हरियाणा में अकेला गुरुग्राम 5 हजार करोड़ से ज्यादा का बिल सालाना भरता है, फिर भी लोगों को बिजली की परेशानी से जूझना पड़ रहा है। जो सिटी बिजली का सबसे ज्यादा बिल चुकाती है, उसे बिजली की इतनी किल्लत सेहनी पड़ रही है, तो अंदाजा लगाया जा सकता है की दूसरे इलाकों में क्या हाल होगा।

लोगों का  कहना है कि कब बिजली चली जाए इसका कोई पता नहीं चलता है। रात को बिजली न होने की वजह से गर्मी से बचने के लिए लोगों को छतों पर सोना पड़ता है। वहीं बिजली विभाग के अधिकारियों की मानें तो बिजली के लंबे कट लगने का कारण ओवर लोड है। गर्मी होने के कारण लॉड बढ़ रहा है जिससे इस तरह की दिक्कतें झेलनी पड़ रही है।