नितीश का मंत्रिमंडल विस्तार, बीजेपी के किसी भी विधायक को कैबिनेट में नहीं किया शामिल

ख़बरें अभी तक। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने मंत्रिमंडल में विस्तार तो किया, लेकिन हैरानी की बात यह है कि इस कैबिनेट में बीजेपी के किसी भी विधायक को जगह नहीं दी गई है. बतातें चले कि मोदी कैबिनेट में जेडीयू के लिए सांकेतिक रुप से एक मंत्रीपद रखने को लेकर नीतीश कुमार बीजेपी से नाराज चल रहे है. इसके बाद आज नितीश ने अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया है और आठ विधायकों को कैबिनेट में शामिल किया है. लोकसभा चुनाव में इक्कठा प्रचार करने वाली दोनों पार्टियां अलग-अलग दिखने लगी है. नितीश कुमार के मंत्रीमंडल में विस्तार के बाद बिहार की राजनीति में आने वाले समय में काफी फेरबदल होने की संभावनाए दिखाई दे रही है. इसी बीच जेडीयू के प्रवक्ता केसी त्यागी ने रविवार को कहा कि केंद्रीय कैबिनेट में जेडीयू के शामिल होने का वक्त खत्म हो गया है. अब भविष्य में भी जेडीयू मोदी सरकार में शामिल नहीं होगी. इस बारें में नीतीश कुमार ने कहा कि एनडीए में कहीं कोई दरार नहीं है। मंत्रिमंडल विस्‍तार को लेकर बीजेपी से बातचीत हो चुकी थी। बीजेपी ने तय किया कि उनके कोटे का मंत्रिमंडल विस्‍तार आगे किया जाएगा।