पदभार संभालते ही जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल से मिले अमित शाह

खबरें अभी तक: गृह मंत्री के पद पर आसीन होते ही अमित शाह ने सबसे पहले जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल से मुलाकात कर विपक्ष में खलबली का माहौल बना दिया है। अमित शाह के इस तरह जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल से मुलाकात के बाद कई तरह की अटकलें का कयास लगाया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक गृह मंत्री ने राज्य की सुरक्षा हालात के बारे में उनसे मुलाकात की है। साथ ही जम्मू-कश्मीर में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भी इस बैठक में चर्चा की गई है।

जानकारी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है। मुलाकात के दौरान शाह ने राज्यपाल से राज्य के सुरक्षा हालात का जायजा भी लिया। 15 मिनट चली इस बैठक में गृह मंत्री को अमरनाथ यात्रा को लेकर की जा रही तैयारियों के बारे में अवगत कराया गया। 46 दिन की अमरनाथ यात्रा एक जुलाई से शुरू होकर 15 अगस्त को संपन्न होनी है। इसी के साथ राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने गृह मंत्री को घाटी की कानून व्यवस्था और बॉर्डर पर होने वाली आतंकी गतिविधियों से बारे में जानकारी दी। बैठक से निकलने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए सत्यपाल मलिक ने कहा, ‘ मैंने गृहमंत्री के साथ सुरक्षा मामलों और विकास के मुद्दों पर चर्चा की है।