सेंसेक्स पहुंचा 40 हजार के पार, निफ्टी में भी हुई बढ़ोतरी

खबरें अभी तक: प्रधानमंत्री मोदी और उनकी कैबिनेट के शपथ ग्रहण समारोह के बाद हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन मतलब शुक्रवार को शेयर मार्केट की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है। बता दें कि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 166.94 प्वाइंट के गति के साथ 39,998.91 के स्तर पर खुला और शुरुआती कारोबार के दौरान 40,124 का स्तर में बढ़ोतरी हुई। वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 53.9 प्वाइंट की मजबूती के साथ 11,999.80 के स्तर पर खुला और सुबह के कारोबार के दौरान इसने 12,039 स्तर को पार किया।

जानकारी के मुताबिक शुरुआती कारोबार में बीएसई पर 24 कंपनियों के शेयर हरे निशान और छह कंपनियों के शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे। वहीं न एनएसई पर 32 शेयर हरे निशान और 18 लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे। गुरुवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 329 की तेजी के साथ 39,831 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 84 अंकों की तेजी के साथ 11,945 के स्तर पर बंद हो गया।

साथ ही निफ्टी में शामिल जिन कंपनियों में बढ़त देखी जा सकती है उनमें एशियन पेंट्स (3 फीसद), टेक महिंद्रा (2.72 फीसद), ब्रिटैनिया (2.14 फीसद), इंडियन ऑयल (2.13 फीसद) और टीसीएस (1.68 फीसद) शामिल हैं। वहीं, यस बैंक (3 फीसद) ग्रासिम इंडस्‍ट्रीज (3 फीसद), ZEEL (2.64 फीसद), वेदांता 2.16 फीसद और टाटा मोटर्स में 2.08 फीसद की गिरावट देखी गई है।