विधायक अल्का लांबा को ‘आप’ ने विधायकों के व्हाटसएप ग्रुप से किया बाहर

ख़बरें अभी तक। आम आदमी पार्टी की विधायक अल्का लांबा को पार्टी के विधायकों के व्हाटसएप ग्रुप से बाहर कर दिया गया है। बता दें कि अलका लाम्बा चांदनी चौक से विधायक है, कल (शनिवार) अल्का लांबा ने इसके स्क्रीन शॉट टिवटर पर शेयर भी किए। इसी के साथ अल्का लांबा ने लगातार कई ट्वीट किए। जिसमें उन्होंने कहा कि पार्टी के भीतर कुछ लोगों ने खूब जोर लगा रखा है।

पिछले 5 महीनों से की मुझे पार्टी से बाहर कर दिया जाए, या ऐसा माहौल पैदा किया जाये की मैं भी दूसरों की तरह पार्टी छोड़ कर चली जाऊं, मेरा जनता से 5 साल साथ देने का वायदा था, वायदा तो निभा कर ही जाऊंगी, कुछ अधूरे काम पूरे जो करने हैं।

ऐसे समय में जब स्वयं मुख्यमंत्री की विधानसभा में पार्टी तीसरे नंबर पर रहे। 70 विधानसभाओं में हार हो, पार्टी की जमानत जब्त हो, जिम्मेदारी तो उसकी बनती है जिसने अकेले कमरे में बैठा कर उम्मीदवार, मुद्दे और गठबंधन के साथ जाने का फैसला किया ,उसे क्या सजा मिलनी चाहिये? उसे इस्तीफा नहीं देना चाहिये?