अब इंस्टाग्राम में चोरी से भी करेंगे ये काम तो भी पकड़ जाएंगे

खबरें अभी तक। अब इंस्टाग्राम में चोरी से भी करेंगे ये काम तो भी पकड़ जाएंगे. जी हां अब  इंस्टाग्राम इस काम को अंजाम देने से पहले जरा विचार कर लीजिए.क्योंकि चाहे जितना भी छुपकर कर लीजिए लेकिन पकड़ लिए जाओगे. फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम जल्द ही एक नया फीचर लाने की तैयारी में है. नए फीचर में यह सहूलियत होगी कि अगर किसी यूज़र ने आपकी स्टोरी का स्क्रीनशॉट लिया तो आपको इसके लिए एक नोटिफिकेशन जारी होगा. भविष्य में सुरक्षा के लिहाज़ से इंस्टाग्राम में यह नया फीचर जोड़ा जाएगा. फेसबुक के स्वामित्व वाली इंस्टाग्राम में जल्द ही ‘टेक्स्ट’ में स्टोरी बनाने का फीचर भी जोड़ा जा सकता है. इससे पहले, इस तरह स्टोरी में ‘टेक्स्ट’ का फीचर व्हॉट्सऐप में भी जोड़ा गया है.

इंस्टाग्राम का टेक्स्ट फीचर व्हॉट्सऐप से ही मिलता जुलता होगा. कंपनी इस नए फीचर को स्टोरी कैमरा के नीचे टेक्स्ट के लिए एक नए आइकॉन के रूप में जोड़ सकती है. इस नए फीचर में टेक्स्ट स्टोरी एड करने के लिए यूज़र्स अलग-अलग फॉन्ट और बैकग्राउंड ऑप्शन चुन सकते हैं.

इसके साथ ही यूज़र्स अपनी सुविधा के अनुसार, गैलरी में मौजूद किसी इमेज को टेक्स्ट का बैकग्राउंड भी बना सकते हैं. इंस्टाग्राम के ओर्जिनल फ़िल्टर यूज़र्स को ऊपर की तरफ देखने को मिलेंगे.

 इंस्टाग्राम की पैरेंट कंपनी फेसबुक ने दिसंबर 2016 में कलर ‘टेक्स्ट’ स्टेटस का फीचर अपने प्लेटफार्म में जोड़ा था. इसके साथ ही व्हॉट्सऐप में कलर स्टेटस लगाने का फीचर पिछले साल सितम्बर  में जोड़ा गया था.

स्टोरी के अलावा यूज़र सिक्योरिटी को ध्यान में रखते जो बड़ा फीचर कंपनी ने इंस्टाग्राम ऐप में जोड़ने वाली हैं, वह स्क्रीनशॉट नोटिफिकेशन फीचर है. जिसमे अगर कोई यूज़र्स अगर आपकी स्टोरी का स्क्रीनशॉट लेता है तो आपको इसका नोटिफिकेशन मिलेगा. नवम्बर 2016 में इंस्टाग्राम में ऐसा फीचर डायरेक्ट मैसेज के लिए भी जोड़ा गया था.