हिमाचल: मतगणना के लिए सभी तैयारियां हुई पूरी,18 मतगणना केंद्र किए गए स्थापित

ख़बरें अभी तक। हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनावों की मतगणना के लिए तैयारियां पूरी की जी चुकी हैं। गुरुवार को 8 बजे से मतगणना शुरु हो जाएगी। हिमाचल प्रदेश मुख्य चुनाव आयुक्त का कहना है कि 4 संसदीय क्षेत्रों मतगमना के लिए 18 केंद्र स्थापित किए गए है। मुख्य टुनाव आयुक्त देवेश ने बाताया कि सभा ईवीएम और वीवीपैट को सुरक्षित स्ट्रांग रुम तक पहुंचा दिया गया है। कांगड़ा जिला के बड़ा भंगाल क्षेत्र से भी आज सुबह ईवीएम स्ट्रांग रूम पहुंचाई जा चुकी है। सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए स्ट्रांग रूम और काउंटिंग स्टेशन पर थ्री टीयर सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

उन्होंने कहा कि मतगणना केंद्र पर किसी भी तरह के वाहन को ले जाने की अनुमति नहीं है। देवेश का कहना है कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान कोताही बरतने वाले 20 पोलिंग स्टाफ को सस्पेंड किया गया है। जिसमें से 5 अधिकारी हैं। मंडी जिला में 3, उन्ना में एक, सोलन में एक टीम पर कार्रवाई की गई है जहां मॉक पोल के दौरान कोताही बरती और मॉक पोल के करीब 50 वोट डिलीट नहीं किए। लेकिन वहीं उन्होंने दूसरी और कहा कि इससे चुनाव मतगणना में किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी क्योंकि वीवीपैट में पहले से ही मॉक पोल की पर्ची कट चुकी है।