चीन का मुस्लिम नेता नास्तिक होने के शपथपत्र पर कर रहे हैं साइन

खबरें अभी तक। चीन में मुस्लिम धर्म के नेताओं के लिए नया मामला सामने आया है. इसमें मुस्लिम नेताओं से ऐसे कागज पर साइन कराए जा रहे हैं, जो नास्तिक होने का शपथपत्र है. चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के मुस्लिम धर्म के नेताओं को ये साइन करना जरूरी है. शपथपत्र में कहा गया है कि नेता पानी धार्मिक मान्यताओं को पीछे छोड़ चुके हैं.

पार्टी का कहना है कि ये अभियान इसलिए चलाया गया है ताकि मार्क्स की विचारधारा के प्रति अपनी निष्ठा और शुद्धता जाहिर की जा सके. गानसू प्रांत के लिनशिया क्षेत्र में ये अभियान चलाया जा रहा है. ये मुस्लिम बहुल इलाका है. इस पूरे मामले की जानकारी पार्टी की वेबसाइट पर पूरी तरह से दी गई है.

पिछले कुछ समय में चीन में लोगों के बीच आध्यात्मिकता का प्रभाव बढ़ रहा है.चीन के संविधान में नास्तिकता को प्रमुखता दी गई है और कम्युनिस्ट पार्टी इसकी रक्षा के लिए विशेष प्रयास कर रही है.पार्टी चीन में ईसाई धर्म के बढ़ते प्रभाव और कुछ मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा धार्मिक कार्यों को करने को लेकर भी चिंतित है.