#birthday special: इस भारतीय खिलाड़ी के पास ऐसा बड़ा रिकॉर्ड, जो किसी के पास नहीं

खबरें अभी तक। चेतेश्वर अरविंद पुजारा भारतीय क्रिकेट टीम का ऐसा खिलाड़ी जिसने भारतीय टेस्ट मैच का रूख बदल कर रख दिया. दाए हाथ से खेलने वाले पुजारा ने पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ 2010 में घरेलू शृंखला के दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में पदार्पण किया. इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू की ओर से खेलते हैं. आपको बता दे की घायल वी वी एस लक्ष्मण के स्थान पर शामिल पुजारा पहली पारी में केवल तीन गेंदों का सामना कर एक चौके की सहायता से चार रन बनाकर आउट हो गए.

पुजारा ऐसे पांचवें भारतीय बल्लेबाज़ हैं जिसने अपनी पहले ही मैच में चौथी पारी में अर्द्धशतक बनाया. चेतेश्वर पुजारा का टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक स्कोर 206 है. ये अब तक अपने टेस्ट क्रिकेट कैरियर में कुल 2 दोहरे शतक लगा चुके हैं जो अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है.

पुजारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्‍ट में साढ़े चार घंटे बैटिंग करने के बाद 50 रन बनाने वाले चेतेश्‍वर पुजारा ने अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. पिछले दो दशक में टॉप आर्डर बैट्समैनों में वह सबसे धीमी बल्‍लेबाजी करने वाले बल्‍लेबाज बन गए हैं. आपको बता दे की पुजारा बहुत जल्द पापा भी बनने वाले है.