हरियाणा में मतदान हुआ शुरू

खबरें अभी तक: संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. इंद्रजीत ने बताया कि छठे चरण के तहत हरियाणा में मतदान के लिए 19433 मतदान केंद्र बनाए हैं। जिनमें से 5502 मतदान केंद्र शहरी क्षेत्रों में और 13931 केंद्र ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित किए गए हैं।

बता दे कि 17वीं लोकसभा के लिए आज 12 मई दिन रविवार को हरियाणा में 223 प्रत्याशियों का इम्तिहान होने जा रहा है।प्रदेश के करीब 1 करोड़ 80 लाख 56 हजार 896 मतदाता मतदान करेंगे। वोटिंग सुबह सात बजे शुरू होगी और शाम छह बजे तक लगातार चलेगी। वहीं मतगणना 23 मई को होना है। साथ ही शाम छह बजे मतदान केंद्रों पर जितने भी मतदाता लाइन में लगे होंगे, उन्हें वोट डालने के लिए अतिरिक्त समय प्राप्त होगा।