छठे चरण में 7 राज्यों की 59 सीटों पर आज होगा मतदान

खबरें अभी तक: आज लोकसभा चुनाव के छठे चरण में रविवार को यूपी की 14 सीटों और सात राज्यों की 59 सीटों पर मतदान होना है। आपको बता दें कि इसके साथ ही 543 सदस्यीय लोकसभा की 483 सीटों का चुनाव पूरा हो जाएगा। साथ ही इस चरण में हरियाणा की सभी 10 और दिल्ली की सभी सात सहित बिहार, मध्यप्रदेश व पश्चिम बंगाल की 8-8, झारखंड की 4 तथा उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर मतदान किया जाएगा।

वहीं निर्वाचन आयोग के मुताबिक इस चरण में 10.16 करोड़ लोग 1.13 लाख मतदान केंद्रों पर मतदान किया जाएगा। जिसमें 5.42 करोड़ पुरुष और 4.74 करोड़ महिला मतदाता हैं। 769 निर्दलीय को मिलाकर कुल 979 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं। बल्कि आपको बता दें कि भाजपा ने 54, बसपा ने 49 तथा कांग्रेस ने 46 प्रत्याशी उतारे हैं। इस चरण की 59 में से 34 ‘रेड अलर्ट सीट’ हैं। जहां तीन या उससे ज्यादा उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं।

बड़ी बात ये है कि इस चरण के 20 फीसदी उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मुकदमे हैं, तो वहीं 54 प्रत्याशी करोड़पति हैं। रविवार को ही पश्चिम बंगाल के दो संसदीय क्षेत्रों में भी दो पोलिंग बूथों पर दोबारा से वोटिंग की जाएगी। पश्चिम बंगाल पांचवें चरण में मतदान हुआ था, लेकिन हिंसा के चलते आयोग ने मतदान निरस्त कर दिया।