आज मिशन यूपी पर रहेंगे प्रधानमंत्री मोदी, सातवें चरण के चुनाव प्रचार में दिग्गज झोकेंगे जी-जान

ख़बरें अभी तक । लोकसभा चुनाव अपने अंतिम चरण की ओर अग्रसर है .सभी पार्टियों के नेता और स्टार प्रचारक चुनाव प्रचार में जी-जान झोंक रहे हैं . इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मिशन यूपी पर रहेंगे. वही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी आज मध्य प्रदेश में पूरी ताकत से चुनाव प्रचार करेंगे. राहुल गांधी यहां सुजलपुर, धार और खरगोन में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. आज से सातवें और अंतिम चरण के लिए चुनाव प्रचार शुरू हो गया है. लिहाजा सभी राजनीतिक दल अपनी पूरी ताकत से चुनाव प्रचार करने में जुट गए हैं. सभी पार्टियों ने अपने स्टार प्रचारकों को आखिरी चरण में मतदाताओं को साधने के लिए मैदान में उतारा दिया है। सातवें चरण में 19 मई को 8 राज्यों की 59 लोकसभा सीटों के लिए चुनाव होंगे. भाजपा की तरफ से जहां खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने मोर्चा संभाला है, तो कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा मतदाताओं को साधने के लिए चुनाव प्रचार की कमान संभाले हुए हैं.
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी आज बिहार-झारखंड के दौरे पर रहेंगे और मतदाताओं को लुभाने का प्रयास करेंगे . यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ आज गोरखपुर , देवरिया , मिर्जापुर और बलिया में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे. लोकसभा चुनाव 2019 के इस चुनावी महादंगल में सभी पार्टियों के नेता जनता को लुभाने का भरसक प्रयास कर रहे हैं, लेकिन किसकी मेहनत कितना रंग लाएगी ये चुनाव के नतीजे आने के बाद ही तय होगा.