सैम पित्रोदा ने मांगी माफी, कहा- बोलना कुछ और चाहता था हिंदी खराब होने के कारण कुछ और बोल गया

खबरें अभी तक। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सैम पित्रोदा ने अपने दिए हुए बयान पर माफी मांग ली है. सैम पित्रोदा ने माफी मांगते हुए कहा कि मेरी हिंदी खराब है, मैं जो हुआ बुरा हुआ कहना चाहता था. मैं बुरा हुआ को दिमाग में ट्रांसलेट नहीं कर पाया इसलिए ये सब बोल दिया. सैम पित्रोदा ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा था कि आप लगातार झूठ बोलते ही रहते हैं, पहले हमारे पर झूठ बोला कल आप पर बोला. 1984 का मुद्दा क्या है, आप बात तो करिए, आपने पांच साल में क्या किया, 84 में हुआ तो हुआ, आपने क्या किया.

सैम पित्रोदा के इस बयान पर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई थी जिसके बाद आज नरेंद्र मोदी ने भी सैम पित्रोदा के इस बयान पर तंज कसा. इसी के चलते सैम पित्रोदा ने भी इस मामले में माफी मांगते हुए इसे भाषा का दोष बताया है. सैम पित्रोदा ने कहा कि सरकार ने क्या किया क्या दिया इस पर चर्चा करने के लिए हमारे पास अन्य भी मुद्दे हैं.