चुनाव आयोग से राहुल गांधी ने फिर मांगी मोहलत

खबरें अभी तक। लोकसभा चुनावों के पांचवे चरण के बाद अब देश में 12 मई को छठे चरण में चुनाव होने जा रहे हैं. इसी कड़ी में नेता भी अपनी मर्यादा खोते जा रहे हैं. आपको याद दिला दें कि 23 अप्रैल को राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा था कि पीएम मोदी ने आदिवासियों के लिए एक ऐसा नया कानून बनाया है जिसमें लिखा है कि आदिवासियों को गोली मारा जा सकेगा.

राहुल गांधी के इस बयान पर बवाल खड़े  हो गये थे, बीजेपी ने चुवाव आयोग से राहुल गांधी के इस भाषण के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी जिसके बाद चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को नोटिस जारी किया था और 3 मई तक राहुल गांधी से जवाब दाखिल करने के लिए कहा था. राहुल गांधी ने इसके बाद से 7 मई तक मोहलत मांगी थी और आयोग ने इस पर सहमती जताई थी. इसके बाद फिर राहुल गांधी ने मोहलत मांगी है. अब 10 मई की शाम तक राहुल को जवाब दाखिल करना होगा.