पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर टिप्पणी के मामले में पीएम मोदी को चुनाव आयोग से मिली क्लीन चिट

खबरें अभी तक । चुनाव आयोग ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को ‘भ्रष्टाचारी नंबर 1’ कहने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को क्लीन चिट दे दी है। आयोग ने इसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं माना है। प्रधानमंत्री के इस बयान को लेकर कांग्रेस ने आयोग से शिकायत की थी। अभी प्रधानमंत्री के खिलाफ की गई सभी शिकायतों में उन्हें क्लीन चिट मिल चुकी है।

प्रधानमंत्री ने शनिवार को एक चुनावी रैली में बोफोर्स घोटाले की तरफ इशारा करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर बिना नाम लिए हमला बोला था। मोदी ने कहा था, ‘आपके (राहुल गांधी) पिताजी को आपके राज दरबारियों ने गाजे-बाजे के साथ मिस्टर क्लीन बना दिया था, लेकिन देखते ही देखते भ्रष्टाचारी नंबर वन के रूप में उनका जीवनकाल समाप्त हो गया। नामदार यह अहंकार आपको खा जाएगा। यह देश गलतियां माफ करता है, मगर धोखेबाजी को कभी माफ नहीं करता।’