गुड़िया हत्याकांड- सुप्रीम कोर्ट ने शिमला से शिफ्ट किया सूरज लॉकअप हत्या कांड का ट्रायल

ख़बरें अभी तक। कोटखाई में हुए गुड़िया हत्याकांड मामलें में सुप्रीम कोर्ट ने नया फैंसला सुनाया है. शिमला में चल रहे सूरज लॉकअप हत्या कांड ट्रायल को सुप्रीम कोर्ट ने चंडीगढ शिफ्ट कर दिया है. बताया जा रहा है कि सुरज ट्रायल में सभी पुलिस आरोपियों ने केस को शिफ्ट करने की मांग की थी. इसके बाद कोर्ट ने यह फैंसला सुनाया है.

बतातें चले कि सुरज केस में पूर्व आईजी आईजी जहूर जैदी को कुछ दिनों पहले जमानत मिली है. इसके साथ ही शिमला के पूर्व एसपी डीडब्ल्यू नेगी और ठियोग के पुर्व डीएसपी मनोज को भी हाईकोर्ट से जमानत दी गई थी. इस कांड के अन्य आरोपी अभी तक जेल में है.

शिमला जिला के कोटखाई में 4 जुलाई 2017 को एक स्कूल से आते समय एक छात्रा लापता हो गई थी. इसके बाद 6 जुलाई को छात्रा का शव जंगल में अर्धनग्न अवस्था में मिला था.छात्रा की गैंगरेप कर हत्या कर दी थी. इसके बाद पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया था. आरोप है कि जिसमें से सुरज नाम के व्यक्ति की ठियोग थाने में हत्या कर दी गई थी. इस मामले में अभी तक कोर्ट में केस चल रहा है.