नक्सलियों से मुठभेड़, 4 जवान शहीद, 11 घायल

खबरें अभी तक।छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में पुलिस और नक्सलियों के बीच बुधवार को हुई मुठभेड़ में चार जवान शहीद हो गए हैं. एनकाउंटर में 11 जवान गंभीर रूप से जख्मी भी हुए हैं. घटना नारायणपुर के गुमटेर के जंगलों की है.

खुफिया जानकारी के बाद मंगलवार की रात 60 जवान जंगल के लिए रवाना किये गए थे. अभुझमाड के इरापाल के जंगल में नक्सलियों की जुटने की सूचना पुलिस को मिली थी. लिहाजा DRG और STF के जवानों को मौके पर रवाना किया गया था.

जानकारी के मुताबिक पुलिस की यह टीम नक्सलियों के जाल में फंस गयी. दोपहर करीब एक बजे पुलिस और नक्सलियों के बीच जमकर गोलीबारी हुई. करीब एक डेढ घंटे की फायरिंग के बाद नक्सली पीछे हट गए और अपने सुरक्षित ठिकानों की ओर बढ़ गए. गोलीबारी थमने के बाद मोर्चे पर डटे दो जवान और दो सब इंस्पेक्टर शहीद हो चुके थे अन्य 11 जवान जख्मी हो गए.

नक्सलियों ने मुठभेड़ स्थल पर कई बार IED ब्लास्ट किया और धमाकों की चपेट में आकर जवान जख्मी हो गए. कुछ जवान गोलीबारी में भी घायल हुए हैं. मुख्यालय को सूचना मिलने के बाद फ़ौरन सुरक्षा बलों की चार टीम अलग-अलग दिशाओं से घटनास्थल के लिए रवाना की गयीं. शहीद जवानों को नारायणपुर जिला मुख्यालय भेजा गया है और सात घायलों को इलाज के लिए हेलिकॉप्टर के जरिये रायपुर लाया गया.

राज्य के पुलिस महानिदेशक नक्सल ऑपरेशन डीएम अवस्थी के मुताबिक मुठभेड़ के दौरान कई नक्सली भी हताहत हुए हैं. हालांकि उनके साथी शवों को अपने साथ ले गए. उन्होंने कहा कि पुलिस पार्टी के लौटने के बाद नक्सलियों को हुए नुकसान का पता चल सकेगा. उधर घायल जवानों का इलाज कर रहे सर्जन संदीप दवे के मुताबिक सात जवानों के हाथ, पैर और कमर पर गोलियां लगी हैं और उन्हें उचित उपचार दिया जा रहा है.