दुष्कर्म मामले में महिला आयोग का एसपी शिमला को नोटिस

खबरें अभी तक: शिमला में चलती कार में छात्रा से दुष्कर्म मामले में राज्य महिला आयोग ने सख्त रुख अपना लिया है।बता दें कि  आयोग ने पुलिस अधीक्षक शिमला को नोटिस जारी कर एक हफ्ते में रिपोर्ट तलब की मांग की है।

इतना ही नही बल्कि पीड़ित छात्रा को सुरक्षा मुहैया कराने के सख्त निर्देश भी दे दिए। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. डेजी ठाकुर ने कहा कि राजधानी में हुई यह घटना शर्मसार करन देने वाली है। इससे मालूम होता है कि अब राजधानी में भी महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। राज्य महिला आयोग के सदस्य सचिव जीसी नेगी ने कहा कि आयोग इस पूरे मामले पर सख्ती से पैनी नजर बनाए हुए है।

साथ ही आपको बता दे कि पुलिस युवती को सुरक्षा मुहैया करवाए। यदि इस मामले में चश्मदीद या उसके परिवार की महिलाएं आयोग के समक्ष सुरक्षा की गुहार लगाते हैं तो आयोग की ओर से उनको भी सुरक्षा दिलाई जाएगी।