सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को दिए आदेश, 6 मई से पहले कांग्रेस की शिकायतों का करें निपटारा

खबरें अभी तक। कांग्रेस सांसद सुष्मिता देव द्वारा शीर्ष अदालत में दी गई याचिका में कहा गया कि पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतों पर चुनाव आयोग किसी भी प्रकार से कोई सुनवाई नहीं कर रहा है. इस मामले में आज सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को आदेश देते हुए कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला 6 मई से पहले खत्म हो जाना चाहिए.

इस पूरे मामले में कांग्रेस सांसद सुष्मिता देव ने शीर्ष अदालत में याचिका दायर कर यह कहा है कि चुनाव आयोग इस पूरे मामले में कोई सुनवाई नहीं कर रहा है. वहीं सांसद सुष्मिता देव के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि जिस तेजी से चुनाव आयोग हमारी शिकायतों पर सुनावाई कर रहा है उसमें तो अगला चुनाव आ जाएगा. इस पर चुनाव आयोग ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि अब तक आई 11 शिकायतों में से तीन शिकायतों का निपटारा हो चुका है और बाकी शिकायतों का निपटारा भी जल्द हो जाएगा. चुनाव आयोग ने इस मामले में देरी होने का कारण मतदान को बताया.