शिमला में युवती से दुष्कर्म मामले में कांग्रेस ने सरकार पर उठाये सवाल

ख़बरें अभी तक। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस ने शिमला में हुए युवती से कथित दुष्कर्म मामले में प्रदेश सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता नरेंद्र कंवर ने कहा कि देवभूमि में इस तरह के अपराध होना पूरे प्रदेश को शर्मसार करता है। कांग्रेस ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए हैं।

नरेंद्र कंवर ने कहा कि युवती की शिकायत पर लक्कड़ बाजार पुलिस चौकी में एफआईआर क्यों दर्ज नही की गई। पुलिस कर्मियों की लापरवाही के कारण युवती के साथ इतनी बड़ी घटना घटित हो गई। पिछले एक साल के भाजपा सरकार के कार्ययाल में सबसे ज्यादा मामले सामने आये हैं। प्रदेश में भय का माहौल है महिलाओं का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।

कांग्रेस ने सरकार को चेताया कि अगर दो दिन के अंदर अपराधियों को पकड़ा नहीं है तो कांग्रेस सड़कों पर उतरकर बड़ा आंदोलन छेड़गी। कांग्रेस ने हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की निगरानी में उच्च स्तरीय जांच कमेटी का गठन की मांग की है और पीड़िता को सुरक्षा भी मुहैया करवाई जाए।