HP बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने जारी किया दसवीं का रिजल्ट

ख़बरें अभी तक। आज हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला की ओर से दसवीं कक्षा का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। दसवीं में 60.79 फीसदी विद्यार्थी पास हुए है। बता दें कि शिक्षा बोर्ड ने हाल ही में बारहवीं का  परीक्षा परिणाम जारी किया है। वहीं ये भी बता दें कि, दसवीं कक्षा में एक लाख 11 हजार 976 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे थे, जिसमें 58 हजार 164 छात्र व 53 हजार 308 छात्राएं शामिल थीं।

1980 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का संचालन किया गया। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड कक्षा  का परिणाम ऑनलाइन घोषित करेगा। हिमाचल बोर्ड 10वीं परीक्षा परिणाम सबसे पहले अपनी आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर उपलब्ध होगा। रिजल्ट घोषित होने के बाद साइट पर ट्रैफिक बढ़ जाता है जिसके कारण साइट स्लो या क्रैश हो सकती है ऐसे में थोड़ा इंतजार करने के बाद रिजल्ट देखने की कोशिश करें।