क्यों नहीं लड़ रही हैं वाराणसी से प्रियंका चुनाव? सैम पित्रोद ने कुछ इस तरह दिया जवाब

खबरें अभी तक। पीएम मोदी आज उत्तर प्रदेश के वाराणसी से नामंकन भर चुके हैं इससे पहले पीएम मोदी ने कल यानी 25 अप्रैल को 7 किलोमीटर लंबा रोड शो भी किया था. पीएम मोदी के रोड शो के दिन ही कांग्रेस ने भी अपने उम्मीदवारों के नामो की घोषणा कर दी. इससे भी ज्यादा चौकाने वाली बात तो यह है कि पीएम मोदी के वाराणसी से नामांकन भरने से पहले जहां ये कयास लगाए जा रहे थे कि पीएम मोदी के विपक्ष में इस बार वाराणसी से कांग्रेस उम्मीदवार प्रियंका गांधी वाड्रा का चेहरा होगा लेकिन कांग्रेस ने कल अपने जिन उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की उस लिस्ट में प्रियंका गांधी का नाम कहीं पर भी शामिल नहीं है. इस बार कांग्रेस ने वाराणसी से पीएम मोदी के विपक्ष में अजय राय को उतारा है. अजय राय पर कांग्रेस ने एक बार फिर से भरोशा जताया है और उन्हें पीएम मोदी के विपक्ष पर उतारा है. बता दें कि 2014 के लोकसभा के चुनावों में भी कांग्रेस ने इस सीट से अजय राय को मैदान में उतारा था जिसके चलते अजय राय कुल 75 हजार वोट पर ही सिमट गए थे.

जानिए प्रियंका के वाराणसी से चुनाव ना लड़ने पर क्या बोले सैम पित्रोद

कांग्रेस के नेता सैम पित्रोदा ने बड़ा बयान दिया है. इंडियन ओवरसीज कांग्रेस अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने कहा कि वाराणसी से चुनाव नहीं लड़ने का फैसला प्रियंका गांधी का खुद का था, पार्टी अध्यक्ष ने प्रियंका गांधी पर फैसला छोड़ दिया था उन्होंने सोचा कि एक सीट पर फोकस करने की बजाय पार्टी ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी है उस पर फोकस करें. सैम पित्रोदा से जब पूछा गया कि अगर राहुल गांधी दोनों सीट से जीत जाते हैं तो क्या एक सीट से प्रियंका गांधी चुनाव लड़ेंगी? इस सवाल के जवाब में पित्रोदा ने कहा- रिजल्ट आने के बाद हम इस बारे में फैसला करेंगे.