भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज का बयान

ख़बरें अभी तक। हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने आज एक बार फिर भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर बड़ा बयान दे डाला। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बयान दिया था कि वह हरियाणा जलाने वालों को कब्र से भी निकाल कर सजा देंगे। हुड्डा के इस बयान पर विज ने पलटवार किया और कहा कि उसके लिए हुड्डा खुद को सजा दे दे तो इंसाफ हो जाएगा, क्योंकि कई जांचों में यह साफ हो चुका है कि हरियाणा जलाने वाले कौन लोग थे ? और उनका संपर्क किन नेताओं के साथ था ? ऐसे में उसके लिए हुड्डा साहब को खुद को सजा देनी चाहिए और धूप में खड़े होकर अपने दोनों तरफ दो-दो चांटे मारने चाहिए ताकि लोगों को लगे कि इंसाफ हो गया।
बीते रोज महबूबा मुफ्ती का बयान सामने आया था कि पाकिस्तान ने परमाणु बम ईद के लिए संभाल कर नहीं रखे हैं। महबूबा मुफ्ती के इस बयान पर विज ने तीखी प्रतिक्रिया दी और कहा कि महबूबा मुफ्ती पाकिस्तान की स्पोकस पर्सन बनने का रोल अदा कर रही हैं। जब पाकिस्तान कोई मैच जीतता है तो यह लोग तालियां बजाते हैं। यह खाते हिंदुस्तान का है और गुणगान पाकिस्तान का करते हैं। इनको अपने देश के एटम बम पर भरोसा नहीं है इनको भारत के एटम बम पर भरोसा है। विज ने कहा कि ऐसे लोगों के लिए हिंदुस्तान में कोई जगह नहीं होनी चाहिए।
कुमारी शैलजा के नामांकन में 15 साल पहले से उनकी संपत्ति बढ़कर 71 लाख से 24 करोड़ होने पर भी विज ने कटाक्ष किया। विज ने कहा कि कांग्रेस वालों को अपनी इनकम मल्टिप्लाई करने के फार्मूले सिखाए जाते हैं और इन सब के पास ऐसे फार्मूले हैं। विज ने कहा भले ही वह दीपेंद्र हुड्डा हो या कोई और नेता इनके पास ऐसे फार्मूले हैं। यह वैसे तो बातें देश और गरीबी की करते हैं लेकिन यह किन फार्मूलों से पैसे मल्टिप्लाई करते हैं उन सारे रास्तों की जांच होनी चाहिए।
हरियाणा के लोकसभा चुनावों में कांग्रेस द्वारा अपने सारे धुरंधरों को मैदान में उतारने के सवाल पर भी अनिल विज ने चुटकी ली और कहा कि शाहरुख खान एक साथ काम तमाम करने का प्लेन किया गया है और इसमें राहुल गांधी के साथ रहने वाले सुरजेवाला का अहम रोल है।  क्योंकि इन सब ने मिलकर सुरजेवाला को खत्म किया और अब वो मिलकर इन सारों को खत्म करना चाहते हैं।