ममता दीदी ये बीजेपी की सरकार है पाकिस्तान से गोली आएगी तो यहां से गोला जाएगा- अमित शाह

खबरें अभी तक। 14 फरवरी को पुलवामा में 40 जवानों की शहादत का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मोदी सरकार पर जवानों के खून पर राजनीति करने का आरोप लगाया था. साथ ही ममता ने कहा था कि मोदी सरकार को पुलवामा हमले की पूरी जानकारी थी, बावजूद इसके जवानों को नहीं बचाया गया. अब बीजेपी आतंकवाद के मुद्दे पर उन्हें घेर रही है. बीजेपी लगातार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को टारगेट कर रही है और उन पर आरोप भी लगा रही हैं.

इसी बीच अमित शाह ने ममता बनर्जी को आतंकवाद के मुद्दे पर घेरते हुए कहा है कि ‘ममता दी आपको अगर आतंकवादियों के साथ इलू-इलू करना हे तो आप करिए’. इसी दौरान पुलवामा हमले की याद दिलाते हुए अमित शाह ने कहा कि जो हमारे जवानों को मार दे उससे बातचीत करनी चाहिए या बम गिराना चाहिए? क्या करना चाहिए ? अगर आपको आतंकियों के साथ इलू-इलू करना है तो करिए. ये बीजेपी की सरकार है पाकिस्तान से गोली आएगी तो यहां से गोला जाएगा.