6 बम धमाकों से दहला श्रीलंका, बम धमाकों में 52 लोगों की मौत

ख़बरें अभी तक । श्रीलंका से आज सुबह दिल दहलाने वाली ख़बर सामने आई है. श्रीलंका की राजधानी कोलोंबो में रविवार सुबह हुए 6 सीरियल बम धमाकों में 52 लोगों के मारे जाने की ख़बर आई है, इसके साथ बम धमाकों में 200 से ज्यादा लोग घायल हुए है.

ईस्टर के दिन यह धमाके 3 चर्च समेत 3 पांच होटलों में किए गए है. पुलिस के मुताबिक ये धमाका उस वक्त हुआ जब प्रर्थना के लिए लोग चर्च में जमा हुए थे. हालांकि अभी तक किसी भी आतंकी संगठन ने बम धमाकों की जिम्मेदारी नहीं ली है.

Image result for sri lanka attack

श्रीलंका की पुलिस के अनुसार कोलोंबो में पहला धमाका सुबह 8 बजकर 45 मिनट पर हुआ.इसके बाद अलग अलग जगहों पर 5 बम धमाके हुए. इन बम धमाकों में घायल हुए लोगों का ईलाज कोलंबो के नेशनल हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है.

भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर कहा है कि हम पूरे हालात पर नजर बनाए हुए है। श्रीलंका में भारतीय नागरिकों के लिए विदेश मंत्रालय ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए है.