स्कूल बस के फर्श के छेद से निकलकर टायर के नीचे आया था कार्तिक

ख़बरें अभी तक। प्राइवेट स्कूल की बस के फर्श के छेद से निकलकर टायर के नीचे आने से कार्तिक की मौत के 27 दिन बाद इंसाफ के लिए परिवार को आमरण अनशन पर बैठना पड़ रहा है, आमरण अनशन के तीसरे दिन सब्र जवाब दे गया, परिवार के साथ सैकड़ों की संख्या में पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कार्तिक के मां-बाप सचिवालय पहुंचे, इस दौरान पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई और पुलिस पर आरोपी पक्ष के साथ मिलीभगत कर केस को कमजोर करने के आरोप लगाए गए।

कार्तिक के मां बाप का आरोप है कि पुलिस द्वारा स्कूल प्रबंधन के प्रबंधक के खिलाफ जो धाराएं लगाई गई है वह पर्याप्त नहीं है, पुलिस के खिलाफ नारेबाजी देखते हुए प्रशासन द्वारा मौके पर पुलिस बल बुलाया गया और परिवार को समझाने की कोशिश की गई, लेकिन कार्तिक का परिवार किसी भी सूरत पर मानने को तैयार नहीं था, मामला बढ़ता देख एसडीएम वीणा हुड्डा मौके पर पहुंची और कार्तिक के मां बाप को समझाया कि मामले में निष्पक्ष जांच की जाएगी और आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा।