रोहतक जेल से प्रवचन देना चाहते है गुरमीत राम रहीम, हाईकोर्ट में डाली याचिका

खबरें अभी तक। साध्वी यौन शोषण मामले में 20 साल जेल की सजा काट रहे डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम ने पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के समक्ष याचिका दाखिल कर रोहतक जेल से प्रवचन देने की व्यवस्था कराने का अनुरोध किया है।

पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका डालकर डेरा के पूर्व प्रमुख शाह सतनाम सिंह जी महाराज के जन्म दिवस 25 जनवरी को राम रहीम द्वारा प्रवचन दिए जाने के लिए ये याचिका डाली गई है। यह याचिका मालवा इंसा फॉलोवर्स डेरा सच्चा सौदा असोसिएशन के अध्यक्ष देव राज गोयल की ओर से दायर की गई है। इस मामले पर सुनवाई 24 जनवरी को होगी।

याचिकाकर्ता ने हाई कोर्ट से अनुरोध किया है कि वह हरियाणा सरकार और राज्य कारागार अधिकारियों को गुरमीत राम रहीम का प्रवचन रिकार्ड करके या लाइव इंटरनेट पर प्रसारित कराने की व्यवस्था करने का निर्देश जारी करे। इसके अलावा सिरसा में डेरा सच्चा सौदा के आश्रम में भक्तों को सप्ताहिक, 15 दिन या एक महीने पर प्रवचन देखने के लिए पर्याप्त व्यवस्था कराने का निर्देश दे।

एडवोकेट राव पीएस गिरवर ने कहा कि मेरे मुवक्किल समाज हित के लिए कार्य करते हैं और इसके लिए एक पैसा भी नहीं लिया जाता। इस बार अब शाह सतनाम जी महाराज के जन्म दिवस पर ऐसा ही करने की योजना बनाई गई है।

याचिकाकर्ता ने अपने समर्थन में संविधान के अनुच्छेद 51A (d) और संयुक्त राष्ट्र के कैदियों के बारे में जारी नियमों का हवाला दिया है। इस बीच डेरा सच्चा सौदा के राजनीतिक धड़े ने अपने समर्थकों से कहा है कि वे हरियाणा के बीजेपी के सभी विधायकों और सांसदों से मिलें और उन्हें बताएं कि उनके सत्ता में आने की वजह डेरा का समर्थन था।