जन सेना पार्टी के विधानसभा उम्मीदवार मधुसूदन गुप्ता ने तोड़ी EVM मशीन

खबरें अभी तक: आंध्र प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2019 के साथ विधानसभा की सभी 175 सीटों के लिए भी चुनाव जारी हैं। खबरों के अनुसार, जन सेना पार्टी के विधानसभा उम्मीदवार मधुसूदन गुप्ता ने पोलिंग बूथ में घुसकर मीडिया के सामने EVM  तोड़ दी। जिसके बाद से मतदान केंद्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

वहीं विधानसभा उम्मीदवार मधुसूदन गुप्ता किसी बात को लेकर नाराज थे। वायरल वीडियो में दिखाई पड़ रहा है कि वह मीडिया से बात करते हुए गुस्से में ईवीएम मशीन को टेबल से उठाकर जोर से जमीन पर पटक कर मारते हैं।जिस वजह से ईवीएम मशीन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

घटना के बाद मतदान केंद्र पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने मधुसूदन गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि मधुसूदन गुप्ता गूटी पोलिंग बूथ पर अपना वोट डालने आए थे। इसी दौरान वहां चुनावकर्मियों से नाराज हो गए। उनकी नाराजगी का कारण था कि विधानसभा और लोकसभा क्षेत्र का नाम सही से प्रदर्शित नहीं किया गया था।