आरजेडी प्रमुख लालू यादव को जमानत की मांग पर सीबीआई ने जताई आपत्ती

खबरें अभी तक। लालू प्रसाद यादव ने कोर्ट से लोकसभा चुनावों के मद्देनजर जमानत मांगी है जिसके विरोध में सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल करते हुए कहा कि लालू प्रसाद यादव अस्पताल से राजनीतिक गतिविधियों का संचालन कर रहे हैं, वह लोकसभा चुनावों के चलते ही जमानत मांग रहे हैं. लोकसभा चुनावों के लिए पार्टियों के दिग्गज नेता अपनी पार्टी के लिए प्रचार करने हेतु हर संभव प्रयास कर रहे हैं इसी बीच बात करते हैं आरजेडी नेता लालू प्रसाद यादव की.

चारा घोटाले मामले को लेकर लालू प्रसाद यादव को कोर्ट ने 30 साल की सजा सुनाई थी. जिसके बाद लालू प्रसाद ने लोकसभा चुनावों में कोर्ट से जमानत की अपील की है. लालू प्रसाद की इस अपील पर सीबीआई ने आपत्ती जाताई है. सीबीआई ने कहा कि वह अब मेडिकल आधार पर जमानत मांगकर कोर्ट को गुमराह कर रहै हैं, लालू यादव अपनी राजनीतिक गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए जमानत मांग रहे हैं इन्हें जमानत नहीं मिलनी चाहिए. इस पूरे मामले में सुप्रीम कोर्ट अब कल यानी बुधवार को अपना फैसला सुनाएगा.