बाल-बाल बचीं गुजरात की शिक्षा मंत्री, होटल में आग से जला पासपोर्ट

गुजरात सरकार की महिला बाल विकास मंत्री विभावरी बेन दवे बाल-बाल बचीं. वो लंदन में वर्ल्ड एजुकेशन कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने गयी थीं.

दरअसल, विभावरी बेन लंदन के अंबा पटेल चोरींग होटल में ठहरी थीं. अचानक होटल में लगी आग से विभावरी बेन तो बच गईं लेकिन उनका सामान और पासपोर्ट जलकर राख हो गया.

गुजरात सरकार से मिली जानकारी के मुताबिक विभावरी दवे का पासपोर्ट समेत कई डॉक्यूमेंट्स जल गए हैं. राज्य सरकार ने विदेश मंत्रालय को इस बात की जानकारी दे दी है.

गुजरात के मुख्यमंत्री समेत हाई कमिशनर को इस बात कि जानकारी देकर डॉक्यूमेंट्स को तैयार करवाया जा रहा है. ताकि विभावरी बेन जल्द से जल्द गुजरात वापस आ पाएं. खुद गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने विभावरी दवे से फोन पर बातचीत कि है.

विभावरी बेन सेन्ट्रल लंदन में जनवरी 21 से लेकर 25 के बीच होने वाले वर्ल्ड एजुकेशन कॉन्फ्रेंस हिस्सा लेने गयी हैं. इस सम्मेलन में दुनियाभर से शिक्षा क्षेत्र से जुड़े लोग एकत्रित हो रहे हैं.

मंगलवार की सुबह विघायक के शपथ ग्रहण समारोह में विभावरी दवे हाजर नहीं रहीं. दरअसल, दो दिन कॉन्फ्रेंस में रहने के बाद मंगलवार को की सुबह विभावरी दवे गुजरात लौटने वाली थीं, लेकिन होटल में आग लगने के कारण अहमदाबाद वापस नहीं लौट