कांग्रेस के सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने धारा 370 पर दिया बड़ा ब्यान

ख़बरें अभी तक । रोहतक से कांग्रेस के सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को हटाने का समर्थन किया है. दीपेंद्र हुडा ने कहा कि अनुच्छेद 370 को हटाने के लिए सभी दलों को एकजुट होना चाहिए. यह देशहित के लिए सही निर्णय रहेगा. उन्होंने कहा की यह उनका अपना निजी विचार है. अपनी पार्टी से अलग जाते हुए हुड्डा ने बहादुरगढ़ में एक कार्यक्रम के दौरान यह बात कही.

दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि 21वीं सदी में इस अनुच्छेद का कोई उपयुक्तता नहीं है. इस दौरान बीजेपी पर भी हुड्डा ने जमकर निशाना साधा. बीजेपी पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा की और से राष्ट्रवाद पर दोहरा मापदंड अपनाया जा रहा है।

जहां एक तरफ भाजपा फौज को खुली छूट देने की बात कहती है वहीं  दूसरी तरफ भाजपा की सरकार आने पर फौजियों पर धारा 302 और 307 के केस दर्ज करवाए जाते है. दीपेंद्र ने कहा कि भाजपा ने अपने पांच साल के शासन में जनता के लिए तो कुछ किया नहीं दीपेंद्र ने कहा कि जम्मू कश्मीर से अब अनुच्छेद 370 को हटाने का समय आ गया है.