प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ़ करनेवाले पाक राजनयिक पर मुकदमा

खबरें अभी तक।ख़बर के मुताबिक़, प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करने वाले और पाकिस्तान को उनसे सीख लेने की सलाह देने वाले अमरीका में पाक के पूर्व राजदूत रह चुके हुसैन हक्कानी पर पाक में मुकदमा दर्ज किया गया है.

हक्कानी पर नफरत फैलाने, पाक सेना और सरकार के ख़िलाफ अपमानजनक लेख लिखने का आरोप लगा है.

पाकिस्तान की पुलिस ने कहा है कि हक्कानी आत्मसमर्पण करें वरना उन्हें भगोड़ा घोषित किया जाएगा.

नवभारत टाइम्स की ख़बर के मुताबिक़, आमदनी के मामले में भारत में असमानता बढ़ी है. पैसेवाले और अमीर बन रहे हैं जबकि आम लोगों की आमदनी में नाममात्र का इज़ाफ़ा हो रहा है.

इंटरनेशनल राइट्स ग्रुप ऑक्सफ़ैम के ताज़ा सर्वे के मुताबिक, देश की संपत्ति के 73 फ़ीसदी हिस्से पर एक फ़ीसदी अमीर बैठे हैं.

अख़बार लिखता है कि 67 करोड़ भारतीयों की संपत्ति में सिर्फ़ एक फ़ीसदी इज़ाफ़ा हुआ. 2016 में जो फ़ीसद 58 था, वो बढ़कर 73 फ़ीसदी हो गया है.

भारतीय अरबपतियों की दौलत पिछले साल 4.89 करोड़ रुपये बढ़ी है. पिछले साल 17 नए अरबपति भी बने जिससे देश में कुल अरबपतियों की संख्या 101 हो गई है.

इस सर्वे की मानें तो ग्रामीण भारत में न्यूनतम मज़दूरी पाने वाले मज़दूर को बड़ी कंपनी के शीर्ष वेतन वाले एग्जीक्यूटिव की सालाना आय के बराबर पहुंचने में 941 साल लग जाएंगे.