अखिलेश मायावती का महागठबंधन, आज देवबंद में पहली चुनावी रैली

ख़बरें अभी तक । लोकसभा चुनाव से पहले पुराने गीले शिकवे भूलाकर उत्तर प्रदेश की दो मजबूत राजनीतिक पार्टियां एक हो गई है. जी हां हम बात कर रहे है समाजवादी पार्टी व बहुजन समाजवादी पार्टी की. 2019 लोकसभा चुनाव से पहले 25 साल बाद बसपा व सपा के बीच  महागठबंधन हुआ है. आज मायावती व अखिलेश यादव आरएलडी के साथ देवबंद में पहली चुनावी रैली करेंगे .

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर बताया है कि दोपहर 1 बजे रैली को संबोधित करेंगे. उन्होंने लिखा है कि आज दोपहर 1 बजे बसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती और आरएलडी राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह देवबंद में महागठबंधन की पहली रैली को संबोधित करेंगे.

बताते चले की 25 साल बाद सपा व बसपा के बीच यह गठबंधन हुआ है. अखिलेश यादव का कहना है कि बीजेपी को सत्ता से बाहर करने की ताकत केवल इसी गठबंधन में है. उत्तर प्रदेश के देवबंद में आज मायावती के साथ-साथ अखिलेश यादव और आरएलडी के अजित चौधरी और जयंत चौधरी भी मौजूद रहगें.