मनोहर लाल खट्टर ने सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा की आय पर उठाए सवाल

खबरें अभी तक। चुनावों के समय नेताओं के बोल-चाल में तो परिवर्तन आया ही है लेकिन नेताओं की आय पर भी अब बात आनी शुरु हो गई है. कुछ दिन पहले नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी की आय पर निशाना साधा था. जिसके बाद से बीजेपी के अन्य नेताओं ने भी विपक्ष की आय पर नजरें गढ़ानी शुरु कर दी है.

इसी के चलते हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने भी दीपेंद्र सिंह हुड्डा की आय को लेकर सवाल उठाया है. सीएम मनोहर लाल खट्टर का कहना है कि 2009 में दीपेंद्र सिंह हुड्डा की कुल संपत्ती 6 करोड़ थी और 2014 तक उनकी संपत्ती में छह गुना का इजाफा हो गया है. सीएम के इस आरोप को दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने गलत करार देते हुए कहा कि सीएम अपने काम के दम पर वोट मांगे, उनके परिवार को टारगेट करके नहीं.