तोगड़िया ने यूपी में उम्मीदवारों की घोषणा के दौरान पीएम मोदी पर जमकर किया वार

खबरें अभी तक: विश्व हिंदू परिषद के पूर्व अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.प्रवीण तोगड़िया ने मंगलवार को लखनऊ में अपनी पार्टी के उत्तर प्रदेश में 26 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। वहीं वाराणसी से खुद चुनाव लड़ने की बात भी की।

बता दें कि वे इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर वार करते नजर आए। तोगड़िया ने वार करते हुए कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी को मार्गदर्शक से मूकदर्शक बना दिया गया है। साथ ही देश की आर्थिक नीति कॉरपोरेर्टस के लिये बन रही है। साथ में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले पांच वर्षों में कभी अयोध्या नहीं गए है। कही उनको राम से डर तो नही लगता है। उन्होंने कहा कि इनका राष्ट्रवाद चुनावी है। मोदी जी को राम चुनाव में ही याद आते हैं।

तोगड़िया ने मोदी सरकार की नीतियों पर वार पे वार करते हुए कहा कि पिछले 52 महीनों में एक हजार से ज्यादा सैनिक मारे जा चुके हैं। प्रतिदिन जवान शहीद हो रहे हैं। यह फिक्र की बात है। तोगड़िया ने आगे कहा कि भाजपा का कांग्रेसीकरण हो चुका है। वहीं हमने सत्ता में बैठे लोगों से हताश होकर नए दल का निर्माण किया है।