अभय चौटाला ने दो दिन पहले दिया था इस्तीफा, स्पीकर ने आज पद से हटाया

खबरें अभी तक। दो दिन पहले हरियाणा विपक्ष के नेता अभय सिंह चौटाला ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था और स्पीकर को पत्र लिखकर रणबीर गंगवा और जेजेपी में शामिल हुए चार विधायकों की सदस्यता खारिज करने की मांग की थी. इसी दौरान विधानसभा स्पीकर कंवरपाल गुर्जर ने अभय चौटाला को झटका देते हुए नेता प्रतिपक्ष के पद से हटा दिया है.

आपको बता दें कि इनेलो विधायक केहर सिंह रावत और रणबीर गंगवा का इस्तीफा भी विधानसभा स्पीकर ने मंजूर कर लिया है. वहीं स्पीकर ने उन चार विधायकों को कानूनी तरीके से नोटिस भेजने की बात की है जिन्होंने इनेलो को छोड़कर जेजेपी ज्वाइन कर ली है. इसी के चलते हरियाणा में अब बड़ा दल कांग्रेस ही रह गया है, स्पीकर ने बताया कि कांग्रेस की तरफ से नेता प्रतिपक्ष के लिए जो नाम दिया जाएगा उस पर फैसला होगा.